चंबा: जिला चंबा में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का रविवार को समापन हो गया. मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश समेत देशभर से आए पहलवानों ने अपने दाव पेच दिखाए.
युवा पहलवानों ने कुश्ती से लोगों का मनोरंजन किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मिंजर के आखिरी दिन शिरकत की.
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के आखिरी दिन पहलवानों ने दिखाए दांव पेच, पटियाला के सन्नी ने जीता कुश्ती का खिताब - जयराम ठाकुर
चंबा में मिंजर मेले के आखिरी दिन कुश्ती का आयोजन किया गया. कुश्ती का खिताब पटियाला के सन्नी ने अपने नाम किया. बता दें कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के कई राज्यों से पहलवान आये थे.
Minjar fair
कुश्ती में कई नामी पहलवान भाग लेने आये थे. इन नामी पहलवानों को पछाड़ते हुए पटियाला के युवा पहलवान सनी ने मिंजर का खिताब अपने नाम किया. सन्नी को एक लाख 80 हजार रुपये दिए गए.