हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साच पास बहाली कार्य जोरो-शोरों से जारी, जल्द चंबा मुख्यालय से जुड़ेंगे पांगी के लोग - sach pass

चंबा मुख्यालय को पांगी घाटी से जोड़ने वाले मार्ग की बहाली का कार्य इन दिनों जोरो-शोरों से जारी है. पीडब्ल्यूडी का कहना है कि मार्ग को खोलने में करीब 15 से 20 दिन का समय बच गया है. मार्ग बहाल होने पर पांगी घाटी के लोग सबसे कम दूरी तय कर चंबा पहुंच पाएंगे.

restoration work of Sach pass
साच पास बहाली कार्य जारी.

By

Published : May 16, 2020, 1:22 PM IST

चंबा: पांगी घाटी को चंबा जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले साच पास की बहाली का कार्य इन दिनों जोरों-शोरों से किया जा रहा है. पीडब्ल्यू विभाग ने मार्ग बहाली का लक्ष्य 20 से 25 मई के बीच रखा था, लेकिन लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते घाटी के लोगों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

पांगी मंडल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि साच पास दर्रे को खोलने का कार्य निरंतर जारी है. विभाग का प्रयास था कि मई महीने में 20 से 25 मई के बीच इस मार्ग को बहाल किया जाए, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. जिससे बहाली कार्य क रफ्तार धीमी पड़ गई. बावजूद इसके विभाग लगातार मार्ग को खोलने का प्रयास कर रहा है. मार्ग को खोलने में करीब 15 से 20 दिन का समय बच गया है. मार्ग बहाल होने पर पांगी घाटी के लोग सबसे कम दूरी तय कर चंबा पहुंच पाएंगे.

वीडियो.

बता दें कि हर साल साच पास दर्रे पर 25 से 30 फीट के आसपास हिमपात होता है, जिसके बाद घाटी का संपर्क जिला मुख्यालय से छह महीने के लिए कट जाता है और घाटी के लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है. अति आवश्यक कार्य पड़ने पर घाटी के लोगों को चंबा मुख्यालय पहुंचने के लिए वाया जम्मू-कश्मीर या फिर लाहौल स्पीति से होकर चंबा पहुंचना पड़ता है, जो 600 किलोमीटर के अधिक पड़ता है. ऐसे में घाटी के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details