चंबा: पांगी घाटी को चंबा जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले साच पास की बहाली का कार्य इन दिनों जोरों-शोरों से किया जा रहा है. पीडब्ल्यू विभाग ने मार्ग बहाली का लक्ष्य 20 से 25 मई के बीच रखा था, लेकिन लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते घाटी के लोगों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
पांगी मंडल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि साच पास दर्रे को खोलने का कार्य निरंतर जारी है. विभाग का प्रयास था कि मई महीने में 20 से 25 मई के बीच इस मार्ग को बहाल किया जाए, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. जिससे बहाली कार्य क रफ्तार धीमी पड़ गई. बावजूद इसके विभाग लगातार मार्ग को खोलने का प्रयास कर रहा है. मार्ग को खोलने में करीब 15 से 20 दिन का समय बच गया है. मार्ग बहाल होने पर पांगी घाटी के लोग सबसे कम दूरी तय कर चंबा पहुंच पाएंगे.