चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद बागवान काफी परेशान हो गए हैं. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने बागवानों की पल्म और सेब की फसल को बर्बाद कर दिया है.
सरकार से आर्थिक मदद की मांग
ओलावृष्टि के चलते बागवानों की सेब और पल्म की फसल झड़ गई है. जो फसल बच गई है, वह भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. लगातार हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि ने बागवानों की परेशानी बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है.