चंबा: सरकार किसी भी बच्चे को कुपोषित नहीं होने देना चाहती है. इसके लिए हर परिवार को भरपूर पोषण आहार मिले इसका जिम्मा आंगनबाड़ी केंद्र को सौंपा गया है. प्रदेश में बेहतर सड़क सुविधा के लिए सरकार की ओर से हर साल करोड़ों के बजट का प्रवाधान है. उक्त बातें मंगलवार को पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चंबा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए तत्पर जयराम सरकार: वीरेंद्र कंवर
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चंबा में सड़क की आधारशिला रखने के बाद कहा कि हमारी सरकार हर गांव में सड़क पहुंचाने के लिए तत्पर है. हर साल मनरेगा में 12 सौ करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार की ओर से मिलती है.
वीरेंद्र कंवर ने सड़क की आधारशिला रखने के बाद कहा कि पंचायतों में बेहतर विकास हो रहा है. हर साल मनरेगा में 12 सौ करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार से मिलती है और हमारी सरकार हर गांव में सड़क पहुंचाने के लिए तत्पर है. इसके अलावा पंचायती राज मंत्री ने कहा कि आजादी के 74 सालों बाद आज हम प्रदेश को विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहे हैं.
जाहिर सी बात है कि हिमाचल प्रदेश में पंचायत राज चुनाव भी नजदीक आने वाले हैं. ऐसे में नई पंचायतों के गठन को लेकर भी लोग सरकार का आभार जता रहे हैं लेकिन इसी बहाने बीजेपी अपनी सबसे छोटी इकाई पंचायतों के माध्यम से अपने संगठन को मजबूत करने का भी प्रयास कर रही है.