चंबाः जिले के चंबा-रठियार मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. शुक्रवार रात को यह हादसा हुआ है. बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है.
चंबा-रठियार सड़क पर खाई में गिरी कार, एक की मौत - मौत
चंबा रठियापर सड़क मार्ग पर कार एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार रठियार सड़क मार्ग पर बख्तपुर के पास एक आल्टो कार हादसे का शिकार गई है. जिसमेें सवार संजीव कुमार पुत्र फेंका राम निवासी झीलें दी नाली (गजनूई) की मौत हो गई . बताया जा रहा है कि संजीव घर की ओर जा रहा था, कि बख्तपुर के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 150 फुट खाई में जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे का पता चलते ही लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों की सहायता से शव को खाई से निकाल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.