हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रही MRI की सुविधा, निजी अस्पताल जाने को मजबूर मरीज - MRI TEST IN CHMBA

चंबा जिला में कहीं पर भी एमआरआई की सुविधा नहीं है. चंबा मेडिकल कॉलेज में एमआरआई सुविधा शुरू करने के लिए एनएचपीसी की ओर से धनराशि उपलब्ध करवाई गई है, लेकिन अभी तक यहां एमआरआई की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पाई है.

NO FACILITY OF MRI IN CHAMBA
चंबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को नहीं मिल रही MRI की सुविधा

By

Published : Jan 4, 2021, 6:32 PM IST

चंबाःसरकार ने भले ही चंबा में मेडिकल कॉलेज खोल रखा हो, लेकिन मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं. मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए एमआरआई की सुविधा नहीं है. चंबा जिला में कहीं पर भी एमआरआई नहीं है. रोजाना चंबा मेडिकल कॉलेज से मरीज एमआरआई के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज या पठानकोट जा रहे हैं.

औपचारिकताएं अधूरी रहने की वजह से हुए टेंडर

चंबा मेडिकल कॉलेज में एमआरआई सुविधा मरीजों को उपलब्ध करवाने में सरकार और स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हुए हैं. हालांकि चंबा मेडिकल कॉलेज में एमआरआई सुविधा शुरू करने के लिए एनएचपीसी की ओर से धनराशि उपलब्ध करवाई गई है. इस धनराशि का अभी तक सदुपयोग नहीं हो पाया है.

एमआरआई के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कई बार टेंडर बुला चुका है, लेकिन हर बार औपचारिकताएं अधूरी रहने की वजह से टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती. इस कारण एमआरआई की मशीनें चंबा मेडिकल कॉलेज में नहीं लग पा रही हैं.

टांडा और पठानकोट जाने को मजबूर मरीज

एमआरआई सुविधा ना होने के कारण मरीजों को टेस्ट के लिए टांडा या पठानकोट जाना पड़ता है. इसके लिए उन्हें काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. टांडा में एमआरआई के लिए मरीजों को तारीखें दी जाती हैं इसलिए मरीज प्राइवेट अस्पताल में एमआरआई करवाने को मजबूर होते हैं. जहां उनसे एमआरआई के मनमाने दाम वसूले जाते हैं.

7 जनवरी को खोले जाएंगे टेंडर

चंबा मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर मोहन सिंह ने बताया कि एमआरआई को शुरू करने के लिए 7 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे. औपचारिकताएं पूरी होने के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज में एमआरआई सुविधा शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःचंबा में कैसे होंगे मतदान, जिला में 121 पोलिंग स्टेशन पर सिग्नल की समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details