हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में मजदूरों की सोशल डिस्टेंसिंग, काम मिलने पर जताई खुशी

चंबा की चोली पंचायत में मनरेगा के तहत काम करने वाले कोरोना काल में सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. यहां पर बाकायदा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर काम किया जा रहा.

By

Published : Jun 15, 2020, 12:49 PM IST

MNREGA laborers are following social distancing in Chamba
चंबा में मजदूरों की सोशल डिस्टेंसिंग

चंबा :दुनिया भर में कोरोना वायरस से लोग परेशान हैं. हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा. जिला की चोली पंचायत में इन दिनों मनरेगा के तहत काम करने वाले ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग की मिसाल पेश कर रहे हैं.

वीडियो

ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक चोली पंचायत में मनरेगा के तहत विकास कार्य शुरू हुआ, जिसके चलते मनरेगा में काम करने वाले सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. हालांकि ये पहली पंचायत है जहां मनरेगा के कार्यों में सुरक्षा के साथ मास्क, सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए काम किया जा रहा है.
काम मिलने पर जताई खुशी

रोजगार मिलने ग्रामीण खुश है. वहीं ,दूसरी तरफ सरकार से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. मनरेगा में काम करने वाले ग्रामीण दूरी बनाकर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सावधानियां जो बताई गई हैं. उनका ख्याल रखकर काम किया जाए तो कोरोना से जंग जीती जा सकती है.

ये भी पढ़ें :चंबा में कर्फ्यू ढील सुबह 9 से 7 बजे तक रहेगी, व्यापारियों व दुकानदारों की मांग पर बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details