हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

स्मृति ईरानी पर मनीष तिवारी का तंज, कहां सिलेंडर 1100 तक पहुंच गया है, लेकिन स्मृति ईरानी कहां है?

By

Published : Nov 2, 2022, 11:04 AM IST

पूर्व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी मंगलवार को डलहौजी पहुंचे और बनीखेत में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान वे भाजपा पर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जमकर बरसे. वहीं, हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की ही सरकार बनने का दावा किया. (Himachal Assembly Election 2022) (Manish Tewari on inflation and unemployment) (Manish Tewari press conference in Dalhousie)

Manish Tewari press conference in Dalhousie
स्मृति ईरानी पर मनीष तिवारी का तंज

चंबा:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार के लिए डलहौजी पहुंचे पूर्व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने बनीखेत में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल की जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है. इन चुनावों में हिमाचल प्रदेश में बदलाव होगा और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिस तरह से महंगाई-बेरोजगारी बढ़ी है, उससे पूरा हिमाचल परेशान है. (Manish Tewari on inflation and unemployment) (Manish Tewari press conference in Dalhousie)

स्मृति ईरानी पर मनीष तिवारी का तंज- मनीष तिवारी ने कहा कि सिलेंडर 1100 तक पहुंच गया है, लेकिन स्मृति ईरानी कहां है? जब कांग्रेस के समय में सिलेंडर 400 के करीब पहुंचा था तो, स्मृति ईरानी सड़कों पर पहुंच जाती थी, इस बात को लेकर हल्ला करती थी, लेकिन भाजपा महंगाई और बेरोजगारी पर आज बात करने को ही तैयार नहीं है. इससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें लोगों की चिंता है या नहीं. इस बार हिमाचल में बड़ा बदलाव होने वाला है. (Himachal Assembly Election 2022) (Manish Tewari on Smriti Irani)

आशा कुमारी को बताया सीएम पद का दावेदार- मनीष तिवारी ने इशारों-इशारों में आशा कुमारी को सीएम पद का दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि वे छह बार विधायक रही हैं जो आम बात नहीं है. उन्हें लोग अपने घर का ही सदस्य मानते हैं और दिल से स्वीकारते हैं. उन्होंने कहा कि वह भी विधानसभा क्षेत्र में घूम कर देख रहे हैं कि उनका लोग बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि डलहौजी के कई दूरदराज के इलाकों जिन्हें कोई नहीं जानता था, उन क्षेत्रों को आशा कुमारी की वजह से पहचान मिली है. (Manish Tewari on BJP)

ये भी पढ़ें:अमित शाह के निशाने पर सोनिया-राहुल और प्रतिभा-विक्रमादित्य, हिमाचल में गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details