चंबा: जिला के चांजू में निर्माणाधीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की वजह से इलाके के तीन गांव पर खतरा मंडरा रहा है. लोगों के घरों और खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, लेकिन कंपनी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है.
बता दें कि लगातार हो रहे काम के चलते इलाके में काफी ज्यादा लैंडस्लाइड हो रहा है. इस भूस्खलन की वजह से लनेख गांव सहित तीनों ने गांव को खतरा पैदा हो गया है. कंपनी की लापरवाही बच्चों की पढ़ाई पर भी असर डाल रही है. पावर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को लेकर लगातार ब्लास्टिंग की जा रही है. जिससे ग्रामीण दहशत के माहौल में जी रहे हैं.
गांव के लोगों ने प्रशासन से भी मुलाकात की, लेकिन कोई भी प्रशासिन अधिकारी लोगों की समस्या को नहीं सुन रहा. लोगों ने अपने इलाके के नेताओं से भी मुलाकार की, लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन के सिवा कुछ हाथ नहीं लगा रहा. जिसके चलते लोगों ने अब प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा की कंपनी की वजह से उनकी जमीन बर्बाद हो गई है. उनके घर टूटने की कगार पर आ गए, लेकिन कंपनी है कि मानने को तैयार नहीं है. लोगों ने आरोपी लगाया की कंपनी ने वनों को काफी नुकसान पहुंचाया है. कई पेड़ों को काट दिया, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बीड़ बिलिंग में ट्रेनिंग के दौरान हादसा, को-पायलट की गिरने से मौत