हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के सेरी में बारिश के चलते गिरा मकान, परिवार बेघर

पंचायत सेरी के एक गांव में भारी बारिश के चलते देर रात 5 कमरों का एक मकान भरभरा कर टूट गया. जिसके चलते परिवार बेघर हो गया है.

House collapsed
गिरा मकान

By

Published : Apr 2, 2020, 10:20 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में मंगलवार देर रात हुई भारी बारिश के बाद जिला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेरी के एक गांव में देर रात 5 कमरों का एक मकान भरभरा कर टूट गया. जिसके चलते परिवार बेघर हो गया है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात की बारिश से यह मकान टूटा है. ऐसे में घर का पूरा सामान बर्बाद हो गया है और खाने पीने का सामान भी दब गया है. ऐसे में यह परिवार गांव के लोगों के घरों में रहने को मजबूर है.

वीडियो

गनीमत रही की हादसा के दौरान परिवार घर में नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना प्रशासन को दी गई है. जिसके बाद एसडीएम सलूणी ने तहसीलदार भलेई को घटनास्थल पर भेजा. पीड़ित परिवार को ₹ 5000 की आर्थिक सहायता दी गई है. परिवार को रहने के लिए तिरपाल भी मुहैया करवाई गई है.

एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान का कहना है कि सेरी पंचायत के मांजू गांव में एक परिवार का मकान टूटने से काफी नुकसान हुआ है. पूरी रिपोर्ट मंगवाई गई है. उसके बाद ही प्रशासन इस परिवार की सहायता कर पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details