चंबा: जिला चंबा में होली का दिन रंग बिखेरने से पहले ही मातम में तब्दील हो गया. मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे चंडीगढ़ से चंबा आ रही HRTC की बस चहला के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे 35 लोग जख्मी हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 लोग सवार थे. लोगों की चीख-पुकार के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना देने के साथ ही राहत-बचाव कार्य में जुट गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सभी घायलों को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया.