हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा बस हादसा: मातम में तब्दील हुई होली की खुशी, पांच ने गंवाई जान, 35 जख्मी - चंबा मेडिकल कॉलेज

चंबा के चहला के पास HRTC की बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 35 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 5 हो गई है.

Chamba bus accident
मातम में तब्दील हुआ होली की खुशी.

By

Published : Mar 10, 2020, 2:56 PM IST

चंबा: जिला चंबा में होली का दिन रंग बिखेरने से पहले ही मातम में तब्दील हो गया. मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे चंडीगढ़ से चंबा आ रही HRTC की बस चहला के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे 35 लोग जख्मी हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 लोग सवार थे. लोगों की चीख-पुकार के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना देने के साथ ही राहत-बचाव कार्य में जुट गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सभी घायलों को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, चंबा मेडिकल कॉलेज में अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. सरकार की ओर से फोरी राहत के तौर पर घायलों को पांच हजार और मृतक के परिजनों को 10 हजार की सहायता राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें:भाजयुमो अध्यक्ष ने ठियोग में कार्यकर्ताओं से की बैठक, कहा: पार्टी की मजबूती के लिए करें काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details