चंबा: जिले में शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते सफर भी रिस्की हो गया है. भटियात उपमंडल के चुवाड़ी रोड स्थित कालीघार में पहाड़ों से गिरे मलबे और सड़क धंसने की वजह से एक कार खाई में गिरने से बच गई. वहीं, भरमौर एनएच पर चलेड़घार में सड़क बंद होने के चलते पैदल गुजर रहे दूल्हे और बाराती भी अपनी जान बचाकर भागे. जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बीच जगह-जगह यात्रियों कों मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को चुवाड़ी से लाहडू की ओर जा रहे सुरेंद्र वर्मा अपनी सेंट्रो कार से कालीधार से गुजर रहे थे कि अचानक ऊपर से मलबा गिरने लगा और इसी बीच सड़क भी धंस गई. जिस कारण कार का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर की ओर लटक गया. जेसीबी के जरिए कार को सुरक्षित निकाला गया.