हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा जिला में भारी बारिश, भरमौर NH पर दूल्हे समेत बाराती दौड़े पैदल

हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. बारिश के साथ ही पहाड़ों से चट्टानों के भी दरकने की भी खबरें आ रही हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

भटियात उपमंडल के चुवाड़ी में हादसा.

By

Published : May 17, 2019, 10:30 PM IST

चंबा: जिले में शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते सफर भी रिस्की हो गया है. भटियात उपमंडल के चुवाड़ी रोड स्थित कालीघार में पहाड़ों से गिरे मलबे और सड़क धंसने की वजह से एक कार खाई में गिरने से बच गई. वहीं, भरमौर एनएच पर चलेड़घार में सड़क बंद होने के चलते पैदल गुजर रहे दूल्हे और बाराती भी अपनी जान बचाकर भागे. जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बीच जगह-जगह यात्रियों कों मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को चुवाड़ी से लाहडू की ओर जा रहे सुरेंद्र वर्मा अपनी सेंट्रो कार से कालीधार से गुजर रहे थे कि अचानक ऊपर से मलबा गिरने लगा और इसी बीच सड़क भी धंस गई. जिस कारण कार का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर की ओर लटक गया. जेसीबी के जरिए कार को सुरक्षित निकाला गया.

भरमौर एनएच पर चलेड़घार में फंसी बारात
वहीं, भरमौर क्षेत्र के छतराड़ी से हड़सर के लिए निकली बारात दूल्हे के साथ भरमौर एनएच पर चलेड़घार में फंस गई. यातायात के लिए सड़क बंद होने के कारण ऊपर से गिर रहे पत्थर और मलबे के बीच ही दूल्हा और बारातियों के साथ सड़क पार करने लगा. इस दौरान जान जोखिम में डालकर दूल्हा और बारातियों के साथ आगे के सफर पर रवाना हुआ.

बारिश और बर्फबारी से लोगों को मिली गर्मी से निजात
उधर, जिले में बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं जनजातीय क्षेत्रों भरमौर और पांगी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और यहां मई माह में भी सर्दी का एहसास हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details