हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गडफरी-थल्ली-भराड़ा पंचायत को जोड़ने वाली सड़क की हालत खस्ता, रोड को दुरुस्त करने की मांग - चुराह विधानसभा

गडफरी, थल्ली और भराड़ा पंचायत को जोड़ने वाली सड़क की हालत खस्ता है. सड़क के कच्ची होने पर यहां से सफर करने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके चलते लोगों ने प्रशासने से सड़कों को पक्का करने की मांग की है.

road condition in Chamba
चंबा में सड़कों की हालत

By

Published : Jul 10, 2020, 4:08 PM IST

चंबा: जिला चंबा के अंतर्गत तीन पंचायतों गडफरी, थल्ली और भराड़ा को जोड़ने वाली सड़क अभी तक पक्की नहीं हो पाई है. यहां से हर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. वहीं, सड़क के कच्ची होने पर यहां से गुजरने वाले लोगों का सफर मुश्किल भरा हो जाता है.

चुराह विधानसभा क्षेत्र की इन तीन पंचायतों की आबादी करीब 13 हजार है. लोगों ने कई बार प्रशासन और सरकार से सड़क को पक्का करने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, सड़क पर गड्डों की भरमार है तो दूसरी तरफ मार्ग कच्चा होने से लोगों की परेशानी दोगुनी होने लगी है.

वीडियो

बता दें कि यहां से गुजरने वाले वाहनों के कई पार्ट टूट जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है. हालांकि लोगों ने भी पंचायत से कई बार प्रस्ताव भेजने की बात कही, लेकिन इस पर कोई गौर नहीं किया गया. ऐसे में अब लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि इस सड़क की दशा को सुधारने का प्रयास किया जाए.

वहीं, गडफरी पंचायत के प्रधान लक्ष्मण दास ने कहा कि हमारी सड़क काफी दूरदराज के इलाकों से जुड़ी है, लेकिन सड़क की हालत खस्ता होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए प्रशासन और सरकार से मांग है कि इसकी हालत को सुधारा जाए.

ये भी पढ़ें:आधार कार्ड बनवाने के लिए 31 दस्तावेज मान्य, चंबा में 22 केंद्रों में होगा आधार पंजीकरण: DC

ये भी पढ़ें:चंबा में 1 और पॉजिटिव मामला आया सामने, जिला में एक्टिव केस हुए 11

ABOUT THE AUTHOR

...view details