भरमौर:जिला चंबा में बीते 24 घंटों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे पूरे जिले में ठंड बढ़ गई है. वहीं, जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी की पहाड़ों पर ताजा हिमपात दर्ज हुआ है. इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थल खज्जियार व डलहौजी सहित उपमंडल चुराह व सलूणी के ऊपरी पहाड़ों पर भी देर रात हुई बर्फबारी से समूचा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है. (Fresh snowfall in Bharmour and Pangi)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप गुरुवार दोपहर बाद शाम से ही जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया था. देखते ही देखते मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया. अब तक जिले की पांगी घाटी पूर्ण रूप से बर्फ से लद चुकी है. वहीं, साच दर्रे पर दो फुट से अधिक ताजा हिमपात हो चुका है. इसके अतिरिक्त मणिमहेश कैलाश, चौबिया, कुगति, जोत, लक्कड़मंडी में भी हिमपात का दौर जारी है.
जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते पहाड़ों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. जिससे ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को दिनभर मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान जिले में भारी बारिश व बर्फबारी होने का भी अनुमान है. इसको देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें जिलावासियों को अगाह किया गया है कि खराब मौसम में ट्रेकिंग न करें. साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है.