चंबा: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान बिना अनुमति चंबा में प्रवेश करने पर दंपति के साथ तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. ग्राम पंचायत बकान के सचिव के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि फाट गांव का मदन लाल अपनी पत्नी रीता के साथ 20 अप्रैल को ऊना से बिना अनुमति पत्र के चंबा जिला में प्रवेश कर अपने घर पहुंच गया है.
पंचायत सचिव ने बताया कि रीता देवी अपने मायके धारना गांव में है, जबकि पति मदन लाल अपने पैतृक गांव चला गया है. पंचायत सचिव की सूचना पर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन को लेकर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दंपत्ति को पंचायत की ओर से होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. वहीं, एक अन्य मामले में भरमौर उपमंडल के सेरी गांव का कुंजलाल हमीरपुर से बिना अनुमति पत्र के अपने घर पहुंच गया.