देहरा/कांगड़ा: जिला के पारगपुर में देहरा विकास मंच की छठी बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंच के विरिष्ठ प्रवक्ता पवन बजरंगी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देहरा के हर क्षेत्र की अपनी-2 समस्याएं हैं और वह इन समस्याओं के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कुछ परिणाम सामने नहीं आ रहा है.
पवन बजरंगी ने कहा कि देहरा विकास मंच ने ठाना है कि वह देहरा के किसी भी कोने की आवाज को दबने नहीं देंगे और उनकी समस्याओं को अपनी निजी समस्या समझ कर सुलझाने के लिए संघर्ष करेंगे. देहरा विकास मंच का संकल्प है कि इस सारे भूभाग को एकता के सूत्र में बांधकर देहरा को जिला बनाने की मांग को मुखरता से उठाया जाए ताकि इस इलाके को विकास की बुलंदियों में आगे बढ़ाया जा सके.
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याओं को उठाया. प्रागपुर में साडा का विषय काफी पुराना है और इसके कारण प्रागपुर के कई इलाकों के पंचायतों के लोग बहुत प्रभावित हैं. स्थानीय लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और समय-समय पर इसको हटाने के लिए लोगों ने सरकार से मांग भी की है. स्थानीय युवाओं ने बताया कि साडा के कारण इलाके की बहुत सी पंचायतें और वहां की आम जनता बहुत दुखी है. उन्होंने बताया कि ऐसे प्रावधानों को हटाने के लिए उन्होंने कई बार सरकार से गुहार लगाई है.
मंच अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि अब वह किसी प्रकार के राजनीतिक दबाव और किसी प्रभाव में अपने रास्ते से विचलित नहीं होंगें और देहरा की हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा में आए कोरोना के 9 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 107