हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी चंबा ने साहो का किया औचक निरीक्षण, बच्चों को नकल करते पकड़ा

प्रदेश भर में चल रही परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सरकार द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए व विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के अनुरूप फल देने के लिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में नकल पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

DC chamba inspect saho school
डीसी चंबा ने साहो का किया औचक निरीक्षण,

By

Published : Mar 9, 2020, 9:45 PM IST

चंबा:प्रदेश भर में चल रही परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सरकार द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए व विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के अनुरूप फल देने के लिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में नकल पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त जिला के उच्च प्रशासनिक अधिकारी भी नकल रोकने के लिए विभिन्न शिक्षा संस्थाओं में औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहू में औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने चंबा से 18 किलोमीटर दूर स्कूल में जाने के लिए मोटरसाइकिल का प्रयोग किया, ताकि किसी को भी उनके आने की भनक तक न लगे.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहू पहुंचने पर परीक्षा कार्य में लगा स्टाफ उन्हें पहचान नहीं पाया और उपायुक्त विवेक भाटिया ने सीसीटीवी कैमरे चलने के बावजूद परीक्षा भवन में नकल कर रहे विद्यार्थियों को पकड़ा.

वीडियो

नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों पर कार्रवाई होगी. साथ ही शिक्षकों पर भी कोई ना कोई उपायुक्त द्वारा रिपोर्ट बनाकर उप शिक्षा निदेशक को प्रेषित की जाएगी, ताकि परीक्षा भवन में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.

उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हुए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और उन परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित किया गया था कि वह कैमरे सही संचालित हो. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

विवेक भाटिया ने बताया कि साहो के एक स्कूल में औचक निरीक्षण किया. सीसीटीवी लगने के बावजूद भी यहां बच्चे नकल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा केंद्र की एक रिपोर्ट बनाकर शिक्षा विभाग के उप निदेशक को भेज दी जाएगी, ताकि आने वाले भविष्य में इस तरह की कोई भी नकल की घटना व स्टाफ की लापरवाही की ना हो.

ये भी पढ़ें:भरमौर में जागरूकता शिविर, विधायक जिया लाल कपूर ने किसानों व बागवानों को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details