हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महामारी के इस दौर में लोगों को सस्ता राशन देना तो दूर तेल भी महंगा कर दिया: आशा कुमारी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं डलहौजी विधायिका आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस महामारी के दौर में जहां लोगों को सस्ता राशन मिलना चाहिए. वहीं, सरकार ने सरकारी डिपो में सस्ते राशन की जगह अब तेल को भी महंगा किया गया है.

dalhousie-mla-asha-kumari-attacked-jairam-government
विधायिका आशा कुमा

By

Published : May 26, 2021, 4:19 PM IST

चंबाःहिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं डलहौजी विधायिका आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि एक तरफ कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर सरकार लोगों को महंगाई की दोहरी मार से मारना चाहती है. एक तरफ रोजगार नहीं है तो प्रदेश के सरकारी डिपो में तेल मंहगा कर दिया गया है जो अपने आप में सवाल खड़ा करता है.

आशा कुमारी ने कहा कि इस महामारी के दौर में जहां लोगों को सस्ता राशन मिलना चाहिए. वहीं, सरकार ने सरकारी डिपो में सस्ते राशन की जगह अब तेल को महंगा किया गया है जिसकी कीमत अब बाजारों की दुकानों के बराबर हो गई है. ऐसे में लोगों को राहत पहुंचाना तो दूर प्रदेश सरकार की नाकामी की वजह से तेल महंगा होने से परेशानी बढ़ गई है. आशा कुमारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार को अब अपना तुगलकी फरमान वापस लेना चाहिए और लोगों को सस्ते राशन की दुकानों पर तेल सस्ता देना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

सरकारी राशन की दुकानों पर तेल को किया गया महंगा

अगर बात करें तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकार की ओर से संचालित सरकारी राशन की दुकानों पर तेल को महंगा कर दिया है जिसके चलते इस महामारी के दौर में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सरकार राशन की दुकानों पर लोगों को सब्सिडी वाला राशन मिलता है, ताकि लोगों को महंगा राशन ना खरीदना पड़े. उसके बावजूद भी अब सरकार ने तेरे को इतना महंगा कर दिया है कि सरकारी राशन की दुकान का तेल आम बाजार का तेल एक साथ बराबर हो गया है. ऐसे में लोगों ने सवाल भी उठाने शुरू कर दिए हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपनी भूमिका निभाते हुए सरकार को इस मुद्दे पर घेर लिया है.

क्या कहती हैं डलहौजी से कांग्रेस की विधायिका

कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और डलहौजी विधायिका आशा कुमारी प्रदेश की जयराम सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी राशन की दुकानों पर तेल को महंगा किया गया है जिसके चलते आम लोगों को मुश्किल पेश आ रही है. ऐसे में आशा कुमारी ने सरकार को चेताया है कि सरकार आपने इस तुगलकी फरमान को वापस ले और इस महामारी के दौर में लोगों को सस्ता राशन मुहैया करवाए, ताकि लोगों को मुश्किलात का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details