हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में विकास कार्यों पर खर्च की जा रही करोड़ों की धनराशि, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

भरमौर में गुरुवार को परियोजना सलाहकार समिति की तिमाही की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने की.

भरमौर में बैठक का आयोजन
Meeting in Bharmour

By

Published : Jan 23, 2020, 9:21 PM IST

चंबा: जनजातीय उपमंडल भरमौर में गुरुवार को परियोजना सलाहकार समिति की तिमाही की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के तहत चल रहे विकास कार्यों की विभाग बार समीक्षा की गई. जनजातीय उपयोजना के तहत भरमौर उपमंडल में विभिन्न विकास कार्यों पर 54 करोड़ 28 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर खर्च की जा रही है.

31 दिसंबर तक की तृतीय तिमाही में 29 करोड़ 41 लाख रुपये की धनराशि अब तक जनजातीय उपयोजना के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुरूप व्यय की जा चुकी है. विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत करीब 51 लाख की धनराशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए आवंटित की गई है.

वीडियो

विधायक कपूर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष आवंटित धनराशि का चतुर्थ तिमाही तक व्यय करना सुनिश्चित बनाएं. वहीं, अधिकारियों को हर एक पंचायत में जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें किसानों और बागवानों को नवीनतम तकनीक, कृषि विविधता कार्यक्रम से अवगत करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पुलिस लापता युवक को ढूंढने की कर रही है पूरी कोशिश: CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details