चंबा:कोरोना काल में मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. चंबा जिले के पांगी में तो मजदूरों की हालत दयनीय हो गई है. दरअसल यहां पर 5 कोरोना पॉजिटिव मजदूरों को
ठेकेदार ने बस स्टैंड के नजदीक वाले सुलभ शौचालय में आइसोलेट किया है.
शौचालय में आइसोलेट किए मजदूर
जनजातीय क्षेत्र पांगी में ठेकेदार काम के लिए अन्य प्रदेशों से मजदूरों को ला रहे हैं. हाल ही में एक ठेकेदार द्वारा 20 मजदूरों को लाया गया था. उनका कोरोना टेस्ट करने पर 5 लोग पॉजिटिव आए और 15 लोग निगेटिव. कोरोना पॉजिटिव मजदूरों को बस स्टैंड के पास सुलभ शौचालय में इसोलेट किया गया है. लोगों को बस स्टैंड के तरफ जाने में खतरा महसूस कर रहे हैं.
प्रशासन को थी मजदूरों के पॉजिटिव होने की जानकारी