चंबा: पांगी घाटी को चंबा से जोड़ने वाले साच पास मार्ग आठ से दस इंच तक हिमपात हुआ. इससे पांगी घाटी को जाने वाला मार्ग बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से अब वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है.
बर्फबारी में पांगी का चंबा से संपर्क कटा, साच पास की ओर न जाने की हिदायत
र रात साच-पास पर आठ से दस इंच तक ताजा हिमपात होने से मार्ग बंद हो गया है. ऐसे में प्रशासन की ओर से पर्यटक और आम लोगों को न जाने की हिदायत दी है.
ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों को साच-पास की ओर न जाने हिदयात दी है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की कहा है कि हिमपात होने से उस ओर जाना खतरे से खाली नहीं है.चुराह उपमंडल के एसडीएम हेम चंद वर्मा ने कहा कि देर रात साच-पास पर आठ से दस इंच तक ताजा हिमपात होने से मार्ग बंद हो गया है. ऐसे में उस ओर कोई भी पर्यटक और आम लोग न जाए. उन्होंने कहा कि जब तक मार्ग नहीं खुलता है जब तक लोग एहतियात बरतें.
ये भी पढ़ें: रामलीला के दौरान मुंह से आग निकालना पड़ा महंगा, लपटों में घिरा युवक