चंबा:भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जन्मदिन पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. वहीं, डलहौजी के सुंडला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम के जन्मदिन पर हलवा बांटा और उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नाच गाने का भी आयोजन किया. सीएम के 55वें जन्मदिवस पर भाजपा मंडल ने लोगों को मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को लेकर जानकारी भी दी.
वहीं, जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर के 55वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हलवा बांटा और उनकी लंबी आयु की कामना की. बता दें कि जयराम ठाकुर ने 55वां जन्मदिन मनाया. जयराम ठाकुर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार हिमाचल के सीएम बने.
ये भी पढे़ं: सिरमौर के पर्यटन को अब लगेंगे नए पंख, जयराम सरकार ने पूरी की दशकों पुरानी ये मांग