चंबा: जिला के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने सिविल अस्पताल डलहौजी में प्रबंधन को कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए 40 पीपीई किट और मास्क सौंपे हैं. इस बारे अस्पताल के एसएमओ डॉ. विपिन ने विधायक आशा कुमारी का आभार व्यक्त किया. वहीं, डॉ. विपिन ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश गुलेरी के नेतृत्व में पूरी तरह मुस्तैद है.
डॉ. विपिन ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए गुरुवार को प्रशासन ने एक मोक ड्रिल भी की गई थी. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के पास पहले से 25 पीपीई किटें उपलब्ध थी, वहीं स्थानीय विधायक आशा कुमारी द्वारा 40 पीपीई किटें उपलब्ध करवाने के बाद अब पीपीई किटों की कुल संख्या 65 हो गई हैं.