हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - corona virus

चंबा में भी प्रशासन ने जिला से बाहर जाने और आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेशों की अवहेलना पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिसकर्मियों को बॉर्डर एरिया में सख्ती से पेश आने की हिदायत दी है. दूसरे जिलों या राज्यों से आने वाले लोगों को जिला सीमा पर ही पुलिस रोक रही है.

chamba police arrested curfew violators
कर्फ्यू के बावजूद जंगली रास्तों से घर पुहंचे लोगों पर मामला दर्ज

By

Published : Apr 2, 2020, 5:53 PM IST

चंबाःपूरे देश भर में लॉकडाउन के बाद कई राज्यों में धारा 144 कर्फ्यू लगाई गई है, ऐसे में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लग चुकी है. जिसके चलते लोग अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, हिमाचल समेत कई राज्यों में कर्फ्यू लगा है. प्रशासन की ओर से कई शहरों में धारा 144 लागू किया गया है. वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक है. कई लोग अपने घर से दूर दूसरे शहरों में फंसे हुए हैं. ऐसे में कुछ लोग सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर अपने घर पहुंच रहे हैं.

चंबा में भी प्रशासन ने जिला से बाहर जाने और आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेशों की अवहेलना पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिसकर्मियों को बॉर्डर एरिया में सख्ती से पेश आने की हिदायत दी गई है. दूसरे जिलों या राज्यों से आने वाले लोगों को जिला सीमा पर ही पुलिस रोक रही है. ऐसे लोगों को पुलिस क्वारंटाइन सेंटर भेज रही है.

वीडियो.

वहीं, पुलिस से बचने के लिए कुछ लोगों ने नया तरीका ढूंढ लिया है. अब लोग मुख्य रास्तों के बजाय जंगल के रास्ते अपने घर को जा रहे हैं. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की है. ऐसे लोगों पर अतिरिक्त पुलिस बल पैनी नजर रख रही है. जम्मू कश्मीर के साथ लगते खेरी बॉर्डर पर कुछ लोगों ने पुलिस को बिना बताए अपने घरों की ओर बढ़ना शुरू किया, लेकिन पुलिस के रडार पर आते ही सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

दूसरी ओर चंबा जिला के डीसी विवेक भाटिया का कहना है कि कर्फ्यू लगने के बाद कुछ लोग अन्य राज्यों से पुलिस को चकमा देकर जंगली रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ लोग हैं जो पुलिस को चकमा देने में कामयाब होते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ हमने कार्रवाई कि है और 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पढ़ेंःकर्फ्यू: कांगड़ा में ड्रोन से रखी जा रही नजर, पुलिस के रडार में आने पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details