हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में अब व्हाट्सएप पर सिर्फ चैट ही नहीं पढ़ाई भी करेंगे MBBS प्रशिक्षु

मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टर भी अब व्हाट्सएप पर बनाए ग्रुप के जरिए अपनी पढ़ाई कर पाएंगे. जूम एप के जरिये भी प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है.

CHAMBA MEDICAL COLLEGE
CHAMBA MEDICAL COLLEGE

By

Published : May 1, 2020, 10:21 AM IST

चंबा: पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टर भी अब व्हाट्सएप पर बनाए ग्रुप के जरिए अपनी पढ़ाई कर पाएंगे. इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रशिक्षुओं के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. इन व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्रोफेसर प्रशिक्षुओं को सिलेबस भेज रहे हैं.

हालांकि एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की पहले से ही ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. जूम एप के जरिये प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है. अब प्रशिक्षुओं की पढ़ाई को और आसान बनाने के लिए प्रबंधन ने व्हाट्सएप ग्रुप को विकल्प बनाया है.

व्हाट्सएप ग्रुप और जूम एप के जरिये रोजाना एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की प्रोफेसर कक्षाएं ले रहे हैं. जानकारी देते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रिंसिपल डॉ. पीके पुरी ने बताया कि जूम एप के अलावा व्हाट्सएप ग्रुप को भी प्रशिक्षुओं की पढ़ाई के लिए विकल्प बनाया गया है, ताकि लॉकडाउन के दौरान एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये छात्रों को पढ़ाने के लिए कॉलेज के सभी विभागों ने बाकायदा एक रोस्टर तैयार किया है. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सिलेबस स्टूडेंट्स को भेजा जा रहा है. इसके अलावा पीपीटी और वेबीनार भी तैयार कर स्टूडेंट्स को भेजे जा रहे हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पीके पुरी ने बताया कि कॉलेज की फैकल्टी छात्रों को पढ़ाने के अन्य विकल्प पर भी विचार कर रही है, ताकि छात्रों की पढ़ाई बिना व्यवधान के सुचारु रूप से चलती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details