चंबा:अनलॉक दो के शुरू होते ही सरकार के अलावा अब विभिन्न सामाजिक परिवेशों का दायित्व भी बढ़ गया है. इसी कड़ी मे समाज के समस्त वर्गों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक व स्तर्क करने की जिम्मेदारी अब सीधे तौर पर शिक्षा विभाग में तैनात विभिन्न अध्यापकों ने भी कमान संभाल ली है.
जिला चंबा उपमंडल में भी प्रशासनिक बैठक में लिए गए एक महत्वपूर्ण निर्णय के बाद अब लोगों को कोरोना के प्रति पूर्ण रूप से सचेत व जागरूक करने की जिम्मेदारी अध्यापकों ने संभाल ली है.
इसके लिए प्रशासन ने विभिन्न सीनीयर सेकेंडरी व हाई स्कूलों के प्रधानाचार्यों व मुख्य अध्यापकों को नोडल अधिकारी बनाकर उनके स्कूलों मे तैनात अध्यापकों व प्राध्यापकों को जागरूकता व निगरानी टीमों का गठन किया है.
जो जगह-जगह पर लोगों को कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव, इसकी सुरक्षा व बचाव संबंधी उपायों को लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर रहे हैं. साथ ही लोगों को मास्क की अनिवार्यता, सेनिटाइजर से हाथ धोने और सामाजिक दूरी का भी पाठ पढ़ा रहे हैं.