भरमौर/चंबा:उतर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मणिमहेश डल झील की ओर जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई शख्स डल झील की ओर जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे में डल झील की ओर जाने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखने का जिम्मा ग्राम पंचायत और सचिव हड़सर को सौंपी गई है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि लोग डल झील की ओर रूख कर रहे हैं.
लिहाजा इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी किए हैं. मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पृथ्वी पाल सिंह ने खबर की पुष्टि की है.
बता दें कि कोरोना माहामारी के चलते धार्मिक स्थलों को अभी तक श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है. इस बीच प्रशासन को सूचना मिली थी कि डल झील की ओर लोग जा रहे हैं, जिस पर प्रशासन ने डल झील की ओर रूख न करने की लोगों को सख्त हिदायत दी है.
इस साल पवित्र मणिमहेश यात्रा 12 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी. हांलाकि कोरोना संकट के चलते यात्रा के आयोजन को लेकर अभी तक हिमाचल सरकार की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.