हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिहेश डल झील की ओर जाने पर मनाही, आदेशों की अव्हेलना पर होगी कड़ी कारवाई

मणिमहेश डल झील की ओर जाने पर प्रशासन की ओर से रोक लगा दी है. प्रशासन ने कहा है कि डल झील की ओर जाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी. कोरोना माहामारी के चलते धार्मिक स्थलों को अभी तक श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है. इस बीच प्रशासन को सूचना मिली थी कि डल झील की ओर लोग जा रहे है, जिस पर प्रशासन ने डल झील की ओर रूख न करने की लोगों को सख्त हिदायत दी है.

Manimahesh Dal Lake
Manimahesh Dal Lake

By

Published : Jul 7, 2020, 6:39 PM IST

भरमौर/चंबा:उतर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मणिमहेश डल झील की ओर जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई शख्स डल झील की ओर जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसे में डल झील की ओर जाने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखने का जिम्मा ग्राम पंचायत और सचिव हड़सर को सौंपी गई है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि लोग डल झील की ओर रूख कर रहे हैं.

लिहाजा इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी किए हैं. मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पृथ्वी पाल सिंह ने खबर की पुष्टि की है.

वीडियो.

बता दें कि कोरोना माहामारी के चलते धार्मिक स्थलों को अभी तक श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है. इस बीच प्रशासन को सूचना मिली थी कि डल झील की ओर लोग जा रहे हैं, जिस पर प्रशासन ने डल झील की ओर रूख न करने की लोगों को सख्त हिदायत दी है.

इस साल पवित्र मणिमहेश यात्रा 12 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी. हांलाकि कोरोना संकट के चलते यात्रा के आयोजन को लेकर अभी तक हिमाचल सरकार की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.

वहीं, यात्रा के अधिकारिक रूप से शुरू होने से करीब दो महीने पहले ही यात्रियों का डल झील की ओर जाने का दौर शुरू हो जाता है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने डल झील की ओर रूख न करने के आदेश जारी करते हुए पंचायत को कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं.

मणिमहेश यात्रा के पड़ाव सुंदरासी से लेकर डल झील तक के हिस्से में अभी भी बर्फ है. वहीं कई पड़ाव पर अभी अस्थाई पुलियों का निर्माण भी होना है. ऐसी स्थिति में प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है.

बता दें कि मणिमहेश न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि सरकार की गाइडलाइन आने के बाद ही मणिमहेश यात्रा का स्वरूप तय होगा.

मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पृथ्वी पाल सिंह का कहना है कि मौजूदा समय में डल झील की ओर जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है.

इस पर निगरानी रखने के लिए हड़सर के प्रधान और सचिव को भी आदेश दे दिए गए है. उनका कहना है कि आदेशों का उल्लंधन करके डल झील की ओर जाते हुए किसी यात्री के पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details