हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में बीजेपी नेताओं ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर लगाए देश को गुमराह करने के आरोप - नागरिक संशोधन विधेयक

चंबा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने मंगलवार को होटल इरावती में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

BJP leaders held a press conference in Chamba
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज

By

Published : Dec 24, 2019, 3:00 PM IST

चंबा: पूरे देश में नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर काफी हलचल मची हुई है. इसी बात को लेकर भाजपा अब इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचने का अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत भाजपा के केंद्र एवं प्रदेश स्तर के मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगों को इस नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी देंगे.

इस सिलसिले में मंगलवार को चंबा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने होटल इरावती में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष नागरिक संशोधन विधेयक के मुद्दे में जनता को गुमराह कर रहा है और देश में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 3010 मीटर का होगा कांगड़ा एयरपोर्ट का रनवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयार किया ड्राफ्ट

डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नेता जगह-जगह पर लोगों में जाकर इस बिल का प्रचार करेंगे. जिससे लोगों को सही मायने में इस बिल के बारे में जानकारी हासिल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details