चंबा:जिला चंबा में खराब मौसम ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. जिला के कई हिस्सों से बारिश और बर्फबारी के कारण रिहायशी मकानों को नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है. वहीं, जनजातीय क्षेत्र भरमौर की घरोला पंचायत में पुराने मकान सहित एक निर्माणाधीन भवन को नुकसान पहुंचा है.
सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की एक टीम ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है. जानकारी के अनुसार बीती रात गरोला पंचायत के ब्योटी गांव में पवन कुमार पुत्र जोधा राम का मकान बारिश व हिमपात के चलते क्षतिग्रस्त हो गया.
बताता जा रहा है कि पुराने मकान के अलावा निर्माणाधीन भवन को यहां भारी क्षति पहुंची है. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय मकान के भीतर कोई भी मौजूद नहीं था, लिहाजा मकान गिरने से हुई धमाके को सुन लोग मौके पर पहुंचे. पंचायत की ओर से शुक्रवार सुबह घटना की सूचना प्रशासन को दी गई, जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके का दौरा किया है.
आरंभिक तौर पर यहां लाखों रूपये के नुकसान की सूचना है. वहीं, पीड़ित पवन कुमार का कहना है कि घटना में मकान के भीतर रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि मकान में उनकी बहन रहती थी और घटना में उनका भी सारा सामान बर्बाद हो गया है. उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:अद्भुत हिमाचल: कान्हा की लीला से राजा के दंड से बचे थी पुजारी! आज भी उल्टी पकड़ी है हाथों में मुरली