हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोक के बावजूद पॉलिथीन के उपयोग पर प्रशासन सख्त, 9 दुकानदारों पर लगा 20 हजार रुपये का जुर्माना

हिमाचल में पॉलिथीन पर लगे प्रतिबंध के बाद इसके उपयोग करने वाले के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की है. एसडीएम नीरज चांदला ने गुरुवार को खाद्य निरीक्षक के साथ सब्जीमंडी में छापेमारी की है.

प्लास्टिक के उपयोग पर प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 18, 2019, 10:11 PM IST

शिमला: हिमाचल में पॉलिथीन पर लगे प्रतिबंध के बाद इसके उपयोग करने वाले के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की है. एसडीएम नीरज चांदला ने गुरुवार को खाद्य निरीक्षक के साथ सब्जीमंडी में छापेमारी की है. इस दौरान जिला प्रशासन ने पाया कि प्रदेश में पॉलिथीन बैन होने के बावजूद भी सब्जियां इसी में पैक कर के लाई जा रही हैं.

पॉलिथीन के उपयोग पर प्रशासन सख्त

एसडीएम ने पॉलिथीन के बैग उपयोग करने पर 9 दुकानदारों का चालान काटा और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. एसडीएम ने बताया कि 12 से 20 अप्रैल तक पॉलिथीन हटाओ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और जो दुकानदार पॉलिथीन के बैग उपयोग कर रहे थे, उनका चालान काटा गया है.

पॉलिथीन के उपयोग पर प्रशासन सख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details