हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

खलियार में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण, मरीजों को मिलेंगी पूरी सुविधाएं, दिल्ली से हमीरपुर पहुंची अनुराग ठाकुर की भेजी गई मदद, बीजेपी ने जताया केंद्रीय मंत्री का आभार, आशा कुमारी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- चंबा में मेडिकल सुविधाओं का अभाव और बढ़ रहे कोरोना के मामले, कोरोना कर्फ्यू: प्रतिबंधित इलाके में गाड़ी लेकर पहुंच गए विधायक बिंदल, कांग्रेस ने उठाए सवाल, यहां पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

By

Published : May 18, 2021, 7:15 PM IST

  • खलियार में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण, मरीजों को मिलेंगी पूरी सुविधाएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम खलियार में 2 करोड़ 10 लाख की लागत से बने 200 बिस्तरों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश अनुसार राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम खलियार में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के निर्माण का फैसला लिया गया था, 4 मई को अस्पताल को बनाने का काम शुरू किया गया था.

  • दिल्ली से हमीरपुर पहुंची अनुराग ठाकुर की भेजी गई मदद, बीजेपी ने जताया केंद्रीय मंत्री का आभार

हिमाचल प्रदेश के लिए रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने 17 एंबुलेस को रवाना किया था. इन एंबुलेंस में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य मेडिकल उपकरण थे. ये एंबुलेंस हिमाचल के अलग-2 हिस्सों में सेवाएं देंगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई सामग्री भाजपा नेताओं ने उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक को सौंप दी.

  • आशा कुमारी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- चंबा में मेडिकल सुविधाओं का अभाव और बढ़ रहे कोरोना के मामले

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं डलहौजी से छह बार की विधायिका आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस काल में उस तरह की अनुपालना नहीं कराई गई हैं, जिसके चलते अब दिक्कत खड़ी हो रही है. आशा कुमारी ने बताया है कि ग्रामीण इलाकों में अब सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में सरकार के ग्रामीण इलाकों को लेकर प्रबंध उस तरह के नहीं है जिसके चलते अब उसके बाद पेश आ रही है.

  • कोरोना कर्फ्यू: प्रतिबंधित इलाके में गाड़ी लेकर पहुंच गए विधायक बिंदल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

बीते कल डीसी सोलन केसी चमन द्वारा कर्फ्यू में ढील के दौरान सोलन के माल रोड पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. माल रोड पर सिर्फ एंबुलेंस, अग्निशमन एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने वाले वाहनों को कर्फ्यू ढील के दौरान चलने की छूट दी गई थी, लेकिन मंगलवार को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल की गाड़ी माल रोड सोलन पर पहुंच गई.

  • मदद न मिलने पर सरकार से नाराज ऑटो यूनियन के सदस्य, राशन व पैसों की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में हिमाचल प्रदेश ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने डीसी कुल्लू से मुलाकात की. वहीं, डीसी कुल्लू के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा गया. ज्ञापन में दिल्ली की तर्ज पर 2 महीने का राशन और 5 हजार प्रति महीने देने की बात कही गई. ज्ञापन सौंपते हुए हिमाचल प्रदेश ऑटो यूनियन के प्रदेश महासचिव संजय कपूर ने बताया कि ऑटो का संचालन रुक जाने के चलते वह पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

  • धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हैं निर्भर

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की पहली लहर ने हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं की जो पोल खोली थी, उससे सब वाकिफ हैं. अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर भी लोगों को मौत के मुंह में धकेल रही है. कोरोना संक्रमण से लड़ते-लड़ते हमें 1 साल से ज्यादा हो गया है. इस 1 साल में हमने इसके खिलाफ क्या तैयारी की, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच पड़ताल की.

  • अभिनेत्री कंगना रनौत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, फैंस को बताया संक्रमण से उभरने का सीक्रेट

अभिनेत्री कंगना रनौत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.

  • स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना का आयकर भरने वाली महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए घोषित की गई स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के नियम अधिसूचित कर दिए हैं. नियमों के तहत आयकरदाता और पेंशन लेने वाली महिलाएं इस योजना के लिए अपात्र होंगी. योजना के तहत 65 से 69 साल की महिलाओं को प्रदेश सरकार हर महीने 1000-1000 रुपये देगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणा के बाद प्रदेश भर में इस योजना का काफी विरोध हुआ था.

  • हिमाचल में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की आशंका, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में आज से मौसम फिर करवट बदलना शुरू करेगा. तीन दिन तक भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

  • गुड़िया केस: 28 मई तक टली दोषी की सजा पर सुनवाई

बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी की सजा पर सुनवाई अब 28 मई तक टल गई है. 4 जुलाई, 2017 को शिमला जिले के कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी. 6 जुलाई को कोटखाई के तांदी के जंगल में पीड़िता का शव मिला. जांच में पाया गया कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details