हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

'डेल्टा प्लस' वेरिएंट से कितना खतरा? IGMC के एमएस ने कही ये बात, कुल्लू में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा, उपचुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा, खबर का असर! मेडिकल कॉलेज में शेड का निर्माण शुरू, 10 लाख रुपये आएगी लागत, NSUI और युवा कांग्रेस के धरने को मिला शीर्ष नेतृत्व का समर्थन, स्टूडेंट्स के समर्थन में ऊना पहुंची राष्ट्रीय सचिव, यहां पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Jul 3, 2021, 2:59 PM IST

  • 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट से कितना खतरा? IGMC के एमएस ने कही ये बात

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है. इसके बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. दिल्ली से अभी कई सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब लगातार और सैंपल नई दिल्ली भेजने का सिलसिला जारी हो गया है. वहीं, सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में इसको लेकर क्या व्यवस्था है, एमएस डॉ. जनकराज ने ईटीवी हिमाचल प्रदेश से खास बातचीत की है.

  • कुल्लू में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा, उपचुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

हिमाचल दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे को देखते हुए यहां चुनावी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. जिला भाजपा संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है.

  • खबर का असर! मेडिकल कॉलेज में शेड का निर्माण शुरू, 10 लाख रुपये आएगी लागत

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में फ्लू ओपीडी और पर्ची काउंटर पर मरीजों को होने वाली असुविधाओं से जल्द निजात मिल जाएगी. ईटीवी भारत ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों को होने वाली इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और करीब 10 लाख की लागत से यहां शेड का निर्माण करा रहा है. इस सुविधा से लोगों को तेज धूप और बारिश में भीगने से निजात मिल जाएगी.

  • NSUI और युवा कांग्रेस के धरने को मिला शीर्ष नेतृत्व का समर्थन, स्टूडेंट्स के समर्थन में ऊना पहुंची राष्ट्रीय सचिव

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव दामन बाजवा ऊना में चल रहे एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के धरने में शामिल होने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स के साथ सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है. कोविड-19 की वजह से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. ऐसें में कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों की परीक्षा कराने के बजाय उन्हें प्रमोट किया जाना चाहिए.

  • चंबा के तीसा में सड़क हादसा, बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी बस

चंबा जिले के तीसा में एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे 5 से 6 लोग जख्मी हुए हैं. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशानिक अमला घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 लोग सवार थे, जो चांजु से तीसा की ओर जा रहे थे.

  • घुमारवीं: कंस्ट्रक्शन साइट पर हादसा, मजदूर की चली गई जान

राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में ऑडिटोरियम कंस्ट्रक्शन के पिल्लर की ड्रिलिंग में जुटे हुए एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस थाना की एक टीम भी मौके पर गई. पुलिस टीम ने अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा लिया है. एसएचओ घुमारवीं रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

  • गोविंद सागर झील में तेज तूफान में पलटी मोटर बोट, चालक लापता

दोपहर बाद मोटर वोट भाखड़ा की ओर जा रहा थी. इसी बीच तेज तूफान में बोट पलट गई. अभी तक बोट और चालक का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.

  • Weather Update: प्रदेश में 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना, अभी तक 27 फीसदी कम हुई बरसात

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आज चंबा सहित कई इलाकों में जोरदार बरसात हुई. अभी तक की बारिश की बात की जाए तो 27 फीसदी बारिश कम रिकॉर्ड की गई है.

  • राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महंगाई केवल विपक्ष का चुनावी मुद्दा

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कि महंगाई कांग्रेस का केवल चुनावी मुद्दा है. प्रदेश में चुनावों को केवल डेढ़ वर्ष शेष है, ऐसे में कांग्रेस चुनावी मुद्दे ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अलग अलग राग अलाप रहे हैं. उनके सत्ता में आने के सपने कभी पूरे नहीं होंगे.

  • कुल्लू में नग्गर बिजली महादेव सड़क पर गिरी जीप, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

कुल्लू के नग्गर बिजली महादेव सड़क मार्ग पर एक जीप लुढ़कने से महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई. मृतक अजय सिंघवी निवासी लोअर परेल मुंबई मनाली घूमने के लिए आया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details