बिलासपुरः राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या सुरों के सरताज सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम रही. मंच पर सतिंदर सरताज के पहुंचते ही पूरे पंडाल में बैठे लोग में जोश में आ गए और उसके बाद सरताज ने एक से बढ़कर एक सूफी गाने गा कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. सूफी गायक सरताज ने अपने अंदाज में पंजाबी गानों से पंडाल में बैठी जनता को नाचने पर मजबूर कर दिया.सरताज को देखने के लिए बिलासपुर की जनता काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे.
नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम, पंडाल में झूमने लगे लोग
नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम. पंडाल में झूमने लगे लोग.
सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम
सतिंदर सरताज ने जब 'सजन राजी हो जावे' गाना गाया तो जनता ने अपनी सीट पर खड़े होकर तालियों के साथ स्वागत किया. उसके बाद सतिंदर ने कई गाने गा कर पंडाल में चार चांद लगा दिए. लुहणू मैदान व गोविंद सागर झील के किनारे चल रहे नलवाड़ी मेले में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.