हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के लिए अच्छी खबर, कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बिलासपुर में बामटा क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे. सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

corona-infected patient in bilaspur.
कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Jun 4, 2020, 5:40 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. बामटा क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे. जिसके चलते उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह ने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है. शहर की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आया परिवार और गांधी बाजार में भी लोगों के सैंपल लिए गए थे. उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर के बामटा क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आने के बाद क्षेत्र और कुछ बाजार के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में डाला गया था. इस स्थान पर लोगों को बाहर निकलने और अन्य दुकानों सहित कर्फ्यू समय में मिली ढील बंद की गई थी. ऐसे में इस एरिया में सिर्फ पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात हैं.

वीडियो

स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमें डोर-टू-डोर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रही है. इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण सहित अन्य कई प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं, तो तुंरत प्रभाव से व्यक्ति का कोरोना टेस्ट लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक बिलासपुर जिले में कुल 20 मामले कोरोना पाॅजिटिव के सामने आए हैं, जिनमें से 8 व्यक्ति ठीक हुए हैं जिन्हें वापस घर भेज दिया गया है. साथ ही साथ 12 मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल चादंपुर में भर्ती किया गया है. इन सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है.

ये भी पढ़ें:21वीं सदी में भी 'आदि मानव' की तरह जी रहा ये परिवार, दीए की लौ में पढ़ाई करते हैं बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details