बिलासपुर: जिला बिलासपुर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. बामटा क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे. जिसके चलते उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह ने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है. शहर की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आया परिवार और गांधी बाजार में भी लोगों के सैंपल लिए गए थे. उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर के बामटा क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आने के बाद क्षेत्र और कुछ बाजार के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में डाला गया था. इस स्थान पर लोगों को बाहर निकलने और अन्य दुकानों सहित कर्फ्यू समय में मिली ढील बंद की गई थी. ऐसे में इस एरिया में सिर्फ पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात हैं.