बिलासपुर:ईटीवी भारत की टीम ने बिलासपुर जिले के खेल मैदानों का हालत जानने की कोशिश की. जांच में यह पाया गया कि सुविधाएं होने के बावजूद खिलाड़ियों की कमी हो रही है. वहीं, कोच न होने की वजह से भी साईं हॉस्टल के खिलाड़ियों को शिफ्ट करना पड़ गया था.
साईं होस्टल से खिलाड़ियों को जम्मू किया शिफ्ट
लुहणू मैदान में स्थित कहलूर खेल परिसर में हॉकी से लेकर कबड्डी, हैंडबॉल और ऐथेलेटिक्स तक की सारी सुविधाएं हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यहां अब खिलाड़ियों की कमी होने लगी है. अब बिलासपुर शहर की सड़कों पर इक्का-दुक्का युवा खिलाड़ी देखने को मिलते हैं.
कोच न होने की वजह से शिफ्ट किए खिलाड़ी