हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फ्लोरबॉल कैम्प में खिलाड़ियों ने सीखी स्किल डेवलपमेंट की बारीकियां, 2021 में कोरिया में खेलेंगे विश्व कप

2021 में कोरिया में आयोजित होने जा रही ओलंपिक को लेकर तैयारियां की जा रही है. जिसको लेकर बिलासपुर में 19 राज्यों के 142 खिलाड़ी यहां पर पहुंचे हुए हैं.

By

Published : Jan 7, 2020, 3:41 PM IST

floorball game
फ्लोरबॉल कैम्प में खिलाड़ियों ने सीखी स्किल डेवलपमेंट की बारीकियां

बिलासपुर: जिला में चल रहे नेशनल फ्लोरबॉल कैंप के दूसरे दिन देशभर से आए खिलाड़ियों ने स्किल डेवलपमेंट की बारीकियों को सीखा. कैम्प में बच्चों को सबसे पहले फ्लोरबॉल खेल के रूल्स व बारीकियों के बारे में बताया गया.

बता दें कि 2021 में कोरिया में आयोजित होने जा रहे खिलाड़ियों के ओलंपिक को लेकर यह तैयारियां की जा रही है. जिसको लेकर बिलासपुर में 19 राज्यों के 142 खिलाड़ी यहां पर पहुंचे हुए है. यह खिलाड़ी यहां से इस गेम्स की बारीकियां सीखेंगे और कैम्प के अंतिम दिन यहां पर भारत की महिला व पुरुष टीम का चयन भी किया जाएगा.

वीडियो.

गौरतलब है कि यह कैम्प 10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. देशभर से यहां कोच आए हुए हैं. यह कोच विशेष बच्चों को फ्लोरबॉल खेल के बारे में विस्तार रूप से बताएंगे. साथ ही उन्हें इस खेल के रूल्स की भी जानकारी दे रहे है. इस कैम्प में चयनित हुए खिलाडी 2021 में कोरिया में विश्व कप खेलेंगे.

ये भी पढ़ें: नारकंडा में फिर हिमपात, ऊपरी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details