हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौशल विकास भत्ता व रोजगार के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म रिन्यू करवाएं- राजेश मेहता

बिलासपुर से संबंधित कौशल विकास भत्ता व रोजगार प्राप्त कर रहे हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत लाभार्थी अप्रैल माह से अपने सेल्फ डिक्लेरेशन का नवीनीकरण नहीं करवा पाए थे, उनकी सुविधा के लिए इस अवधि को अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया था. जो लाभार्थियों अपना सेल्फ डिक्लेरेशन का नवीनीकरण नहीं करवाया है, वे लाभार्थी जुलाई माह से तुरंत अपना सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें.

dc office bilaspur
dc office bilaspur

By

Published : Jul 3, 2020, 6:18 PM IST

बिलासपुर:जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर से संबंधित कौशल विकास भत्ता व बेरोजगार प्राप्त कर रहे हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत लाभार्थी अप्रैल माह से अपने सेल्फ डिक्लेरेशन का नवीनीकरण नहीं करवा पाए थे, उनकी सुविधा के लिए इस अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया था.

राजेश मेहता ने बताया कि जिन लाभार्थियों ने 30 जून तक अपना सेल्फ डिक्लेरेशन का नवीनीकरण नहीं करवाया है, वे लाभार्थी जुलाई माह से तुरंत अपना सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें.

उन्होंने बताया कि फार्म जमा न करवाने की स्थिति में उनको मिलने वाले रोजगार भत्ते पर रोक लगा दी जाएगीं. उन्होंने जिला के समस्त लाभार्थियों से आग्रह किया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाले बेरोजगार कामगार युवा जोकि अन्य प्रदेशों से जिला में वापिस आए हैं.

युवा रोजगार के लिए हिमाचल प्रदेश स्किल रजिस्ट्रर पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details