हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं में IPD अस्पताल का किया भूमि पूजन, लोगों को घर द्वार मिलेगी बेहतर सुविधा

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आईपीडी ब्लॉक का भूमि पूजन करने के के बाद जन समूह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का यह भवन दो वर्ष के भीतर तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

मंत्री राजिन्द्र गर्ग
मंत्री राजिन्द्र गर्ग

By

Published : Sep 21, 2020, 6:36 AM IST

घुमारवीं: प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, कृषि, बागवानी इत्यादि हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है. प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री राज्य में नए-नए आयाम स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आईपीडी ब्लॉक का भूमि पूजन करने के के बाद जन समूह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का यह भवन दो वर्ष के भीतर तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

अब घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपने इलाज के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा. यहीं पर उन्हें हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को घर-द्वार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार के कुशल नेतृत्व में इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है. प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में नियमित रूप से सुधार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल में वर्तमान में 10 डॉक्टर कार्यरत हैं, जिनमें से 9 विशेषज्ञ डॉक्टर हैं.

खाद्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने अढाई साल के कार्यकाल में 2 हजार से अधिक चिकित्सकों के पद भरे हैं. जिला में सभी पीएचसी में डॉक्टर कार्यरत हैं. पैरा मेडिकल स्टाफ को भी पूरा किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र में एचपी शिवा प्रोजेक्ट प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रहा है.

इस प्रोजेक्ट तहत सरकार किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किसान घर बैठे लाखों रुपये की आय अर्जित कर अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details