हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

झुंझनू गांव में लोगों को मंजूर नहीं शराब का ठेका, नारेबाजी कर जड़ा ताला - झुंझनू गांव

झुंझनू गांव के ग्रामीणों व महिला मंडल की सदस्यों ने एकजुट होकर शराब ठेके के सेल्समैन और ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

People in Jhunjhunu village
झुंझनू गांव में लोगों को मंजूर नहीं शराब का ठेका

By

Published : Mar 20, 2020, 7:51 PM IST

बिलासपुर: जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र स्थित झुंझनू गांव के ग्रामीणों और महिला मंडल की सदस्यों ने शराब के ठेके के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गांव की महिलाओं और बुजुर्गों का आरोप है कि शराब का ठेका जब ढोलग गांव में खुलना था तो गैरकानूनी तरीके से उनके गांव झुंझनू में क्यों खोला गया है.

साथ ही उन्होंने ठेके के चलते महिलाओं को राशन डिपो और मंदिर में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने के चलते उन्हें ठेके पर ताला लगाना पड़ा.

वीडियो.

महिला मंडल दल की सदस्यों का आरोप है कि शराब का ठेके सरकारी स्कूल, मंदिर व राशन डिपो के नजदीक है जिससे रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं व बच्चों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यही नहीं कई नशा करने वाले ऐसे भी है जो सारा पैसा इसी में खर्च कर देते हैं और उनके परिवार को भूखा ही रहना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:अद्भुत हिमाचल: देवता के आगे नहीं चलती किसी की मर्जी, देवरथ खुद तय करते हैं अपना पथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details