बिलासपुर: जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र स्थित झुंझनू गांव के ग्रामीणों और महिला मंडल की सदस्यों ने शराब के ठेके के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गांव की महिलाओं और बुजुर्गों का आरोप है कि शराब का ठेका जब ढोलग गांव में खुलना था तो गैरकानूनी तरीके से उनके गांव झुंझनू में क्यों खोला गया है.
साथ ही उन्होंने ठेके के चलते महिलाओं को राशन डिपो और मंदिर में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने के चलते उन्हें ठेके पर ताला लगाना पड़ा.