हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर जिला में 3 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, 176 पंचायतों में 'दंगल'

उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की कुल 176 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में 60 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को, दूसरे चरण 19 जनवरी को 60 ग्राम पंचायतों में और तीसरे चरण में 21 जनवरी को 56 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Dec 23, 2020, 6:05 PM IST

बिलासपुर: पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिले के जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है.

पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन तीन चरणों में करवाएं जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की कुल 176 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में 60 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को, दूसरे चरण 19 जनवरी को 60 ग्राम पंचायतों में और तीसरे चरण में 21 जनवरी को 56 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होगा.

जिला परिषद वॉर्ड सदस्यों पंचायत समिति सदस्यों, प्रधान व वॉर्ड सदस्यों के लिए नामांकन दर्ज करने, समीक्षा करने, वापस लेने, चुनाव चिह्न आवंटित करने, मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित करने, मतदान का समय व मतगणना का समय व परिणाम घोषित करने के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसंबर, 1 व 2 जनवरी, 2021 को 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.

4 जनवरी, 2021 को 10 बजे के उपरांत नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि 6 जनवरी, 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. उम्मीदवारों को 6 जनवरी 2021 को ही नामांकन पत्रों की वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. 31 दिसंबर 2020 या इससे पूर्व मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. मतदान तीन चरणों में 17 जनवरी, 19 जनवरी और 21 जनवरी,को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

उपायुक्त ने बताया कि वॉर्ड सदस्यों, उप-प्रधानों व प्रधान ग्राम पंचायतों की मतगणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद और मतगणना पूर्ण होने के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों की मतगणना खंड मुख्यालय पर 22 जनवरी को सुबह 8ः30 बजे शुरू की जाएगी. पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना पूर्ण होने के तुरंत बाद खंड मुख्यालय पर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details