बिलासपुर: शहीद अश्वनी कुमार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूत्ता के प्रांगण में विकास खंड झंडूत्ता के नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान, उपप्रधान एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
एसडीएम झंडूत्ता विकास शर्मा ने विकास खंड झंडूत्ता की 42 पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों, प्रधानों तथा उपप्रधानों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित प्रधान, उप प्रधानों और पंचायत समिति सदस्यों को संबंधित पंचायतों में विकास कार्यो को बेहतर ढंग से करने के लिए प्रेरित किया.
विधायक जीत राम कटवाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
शपथ ग्रहण समारोह में झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में चुनकर आए नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पंचायतों के समग्र विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों एवं पंचायत समिति सदस्यों को बधाई दी. कटवाल ने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में ग्राम पंचायतें रीढ़ का काम करती हैं.
आगामी पांच वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करें जनप्रतिनिधि
कटवाल ने निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से पंचायत के समग्र विकास के लिए मिलकर चलने का आहवान किया. उन्होंने कहा कि पूरी पंचायत की जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जन प्रतिनिधि विकास कार्यों को करवाएं. लोकतंत्र में सहभागिता निभाने की उन्हें जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ें:2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार, पंचायत चुनाव में जनता ने दिया स्पष्ट संदेश : खाची