हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फूलों और लाइटों से सजा नैना देवी मंदिर, 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं नवरात्र

17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी के चलते विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर को रंग बिरंगे फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है.

Naina Devi Temple
नैना देवी मंदिर

By

Published : Oct 16, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 3:01 PM IST

नैना देवी: 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी के चलते विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर को रंग बिरंगे फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है.

इस बार मंदिर की सजावट का काम करनाल की समाज सेवी संस्था ने किया. मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से बखूबी सजाया गया है. इसके अलावा कोरोना के चलते मंदिर क्षेत्र को जहां पर बार-बार सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं.

वीडियो

हालांकि, इस बार कोविड-19 के चलते मंदिर में हवन यज्ञ, प्रसाद चढ़ाने और पूजा अर्चना पर रोक लगाई गई है. साथ ही बार मंदिर में लंगर भी नहीं लगाया जाएगा. इसलिए श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वह अपने भोजन की व्यवस्था साथ में करके आए, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो.

साथ ही कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट है. श्रद्धालुओं की जगह जगह थर्मल स्कैनिंग की जाएगी,. ताकि व्यवस्था सही बनी रहे.

ये भी पढ़ें:मंदिरों में कोरोना का 'ग्रहण', 100 सालों में दूसरी बार कालीबाड़ी में नहीं विराजेंगी दुर्गा माता

Last Updated : Oct 16, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details