हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक राजेश धर्माणी ने सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक राजेश धर्माणी ने इस बात पर हैरानी जताई की हॉस्पिटल में 100 बिस्तर मौजूद है, लेकिन इनमें मात्र 6 मरीज ही उपचाराधीन है. उन्होंने इस बात पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को आदेश दिए की अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं. (Rajesh Dharmani inspection of Ghumarwin Hospital)

Rajesh Dharmani inspection of Ghumarwin Hospital
Rajesh Dharmani inspection of Ghumarwin Hospital

By

Published : Jan 10, 2023, 7:54 PM IST

घुमारवीं:विधायक राजेश धर्माणी ने मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं का औचक निरीक्षण किया और करीब एक घंटा सिविल हॉस्पिटल परिसर व भवन में डॉक्टरों व मरीजों से बात की. इस अवसर पर उन्होंने न केवल भवन के बारे में जानकारी जुटाई बल्कि वहां उपस्थित स्टाफ, मरीजों व उनके तीमारदारों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. (Rajesh Dharmani inspection of Ghumarwin Hospital)

उन्होंने हैरानी व्यक्त की कि सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं में 100 बिस्तर मौजूद है, लेकिन हैरानी की बात है कि इनमें मात्र 6 मरीज ही उपचाराधीन है. जबकि 10 डॉक्टर भी यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जबकि निजी हॉस्पिटलों में लोगों की भरमार लगी है. ऐसे में सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों का ना आना चिंता का विषय है . उन्होंने कार्यकारी खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिनित शर्मा को भी निर्देश दिए कि वे इस मामले में तत्काल जरूरी कदम उठाए. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें किसी मशीनरी व अन्य उपकरण की आवश्यकता है तो उन्हें मुहैया करवाने के लिए उन्हें अवगत कराएं. (Civil Hospital Ghumarwin)

विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि यदि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलती है तो यह एक हैरानी का विषय है. जबकि दूर-दूर से यहां मरीजों का आना जाना लगा रहता है. इस अवसर पर उन्होंने नेत्र विभाग का भी निरीक्षण किया और वहां उपस्थित डॉक्टर ज्योति द्वारा आंखों की जांच भी करवाई. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में काफी संख्या में लोगों का आंखों के उपचार के लिए आना जाना होता है. वह इस बारे में अति आधुनिक नेत्र जांच की मशीन की भी व्यवस्था करें. इस बारे में उन्होंने तत्काल कार्यकारिणी खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभीनीत शर्मा को जरूरी उपकरण खरीदने बारे प्रारंभिक औपचारिकता निभाने को भी कहा.

उन्होंने कहा कि जब मरीज हॉस्पिटल आएं तो उन्हें ऐसा लगे कि वह सही जगह पर आए हैं. विधायक राजेश धर्माणी ने आदेश दिए कि अस्पताल की जो बिल्डिंग सही अवस्था में नहीं है उसका एस्टीमेट बना कर उन्हें अवगत करवाया जाए, ताकि इसमें रंगाई पुताई अति शीघ्र की जा सके. उन्होंने लाखों रुपए से निर्मित घुमारवीं सिविल हॉस्पिटल के पास बने फुट ब्रिज का भी मुआयना किया और इस बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानना चाहा कि वह इस फुट ब्रिज को कैसे लोगों के लिए बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को भी हॉस्पिटल परिसर में बेहतर आवास परिसर बनाने की जरूरत है. ताकि डॉक्टर वहां अपनी जरूरी सेवाएं जरूरत पड़ने पर मरीजों को दे सकें. इसके अलावा उन्होंने सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं के साथ ही वन विभाग के कार्यालय के नए सिरे से निर्माण के लिए भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को एस्टीमेट आदि उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए. इस अवसर पर एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, पार्षद श्यामलाल ,सतपाल सिंह व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details