हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन हिमाचल आ रहे हैं जेपी नड्डा, लुहणू मैदान में हिमाचल सरकार करेगी स्वागत

तय शेड्यूल के तहत 21 नवंबर की सुबह आठ बजे नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और हवाई मार्ग से नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह चौपर के माध्यम से दस बजे बिलासपुर लुहणू ग्राउंड में पहुंचेंगे. फिर वह सर्किट हाऊस पहुंचेंगे और कुछ देर तक विश्राम के बाद सीधे कोठीपुरा स्थित एम्स पहुंचेंगे जहां वह एम्स निर्माण कार्य की अब तक की प्रगति का जायजा लेंगे.

Himachal government will welcome Nadda at Luhanu ground in Bilaspur
फोटो.

By

Published : Nov 19, 2020, 4:03 PM IST

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए हिमाचल सरकार तैयार हो गई हैं. मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल की अध्यक्षता में बिलासपुर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर चर्चा की गई. इसके लिए बैठक में विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में झंडूता विधायक जेआर कटवाल सहित जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान भी मौजूद रहे. बता दें कि नड्डा का स्वागत बिलासपुर के लुहणू मैदान में किया जाएगा. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं उनका अभिनंदन बिलासपुर के लुहणू मैदान में करेंगें.

वीडियो.

यहां पर 20 मिनट के अभिनंदन कार्यक्रम में नड्डा को हिमाचल सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद नड्डा वहां पर कुछ समय के लिए जनता को संबोधित भी करेंगे. तय शेड्यूल के तहत 21 नवंबर की सुबह आठ बजे नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और हवाई मार्ग से नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह चौपर के माध्यम से दस बजे बिलासपुर लुहणू ग्राउंड में पहुंचेंगे. फिर वह सर्किट हाऊस पहुंचेंगे और कुछ देर तक विश्राम के बाद सीधे कोठीपुरा स्थित एम्स पहुंचेंगे जहां वह एम्स निर्माण कार्य की अब तक की प्रगति का जायजा लेंगे.

उन्होंने बताया कि पौने बारह बजे तक एम्स निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद वह वापस सर्किट हाऊस बिलासपुर पहुंचेंगे और यहां पर वह दोपहर का भोजन करेंगे. रात्रि ठहराव विजयपुर में ही होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को बारह बजे तक वह स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और उसके बाद नैना देवी के लिए रवाना होंगे.

2.30 बजे उनका नैना देवी पहुंचने का कार्यक्रम है और कुलजा माता भी नैना ही है. ऐसे में नड्डा नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और मां नैना का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि शाम छह बजे नड्डा अपने काफिले के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. रात्रि आठ बजे उनका चंडीगढ़ पहुंचने का कार्यक्रम है और रात्रि ठहराव हिमाचल भवन में होगा.

उन्होंने बताया कि 23 नवंबर की सुबह वह राजमार्ग के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बिहार में सरकार गठन के चलते दिवाली पर नहीं आ सके थे. बिहार रण में विजयी होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दिवाली पर्व पर बिलासपुर आने का कार्यक्रम था. उनका शेड्यूल भी तय हो गया था और एम्स साईट का निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम था, लेकिन बिहार में सरकार गठन के चलते उनका बिलासपुर दौरा रद्द हो गया था.

बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है और मंत्रिमंडल का गठन भी हो गया है. ऐसे में नड्डा का बिलासपुर दौरा फाइनल हुआ है जिसका शेड्यूल बुधवार को जारी हो गया है. नड्डा 21 नवंबर को बिलासपुर आ रहे हैं और दो दिन तक बिलासपुर में रहेंगे. जेपी नड्डा के स्वागत अभिनंदन के लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिलासपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details