बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर विजयपुर में 19वें फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इसमे दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल और चंडीगढ़ मोहाली और बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों का चेकअप किया.
इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और विभिन्न रोगों का फ्री इलाज करवाया. इस कैंप में स्त्री रोग, हृदय रोग, शल्य चिकित्सा, बाल रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग और दंत रोगों की जांच की गई. साथ ही डॉक्टरों ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया. इसके अलावा समय-समय पर अपना चेकअप करवाने की सलाह भी दी ताकि हम बीमारियों से बच सकें.