बिलासपुर: नगर के ड्यारा सेक्टर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता और सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष ठाकुर लोगों को गुमराह करने और विभिन्न प्रकार के झूठे झांसे व प्रलोभन देकर तोड़फोड़ की राजनीति कर रहे हैं. जिसे बिलासपुर नगर की जनता कतई सहन नहीं करेगी.
उन्होंने विधायक सुभाष ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को चुनौती देते हुए कहा कि वे किसी भी समय सदर विधानसभा क्षेत्र सहित सारे जिला भर में कांग्रेस पार्टी और भाजपा शासनकाल में करवाए गए विकास कार्यों बारे सार्वजनिक मंच से बहस करने को तैयार हैं. किन्तु उन्हें पता है कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों में जिला भर में एक भी ऐसा बड़ा कार्य संपन्न नहीं करवाया गया है, जिसे वे जनता को बता पाएं.
'एम्स का निर्माण कार्य आरंभ करवाने में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अहम रोल'
उन्होंने कहा कि कोठीपुरा में एम्स का निर्माण कार्य आरंभ करवाने में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अहम रोल है. क्योंकि उन्होंने ही इसके निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाई है, ताकि बिलासपुर और प्रदेश के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके, जबकि उनके द्वारा ही शिलान्यासित बैरी दड़ोला पुल में भाजपा एक ईंट तक नहीं लगा पाई है.
'सभी वार्डों के लिए अपने सुयोग्य व जन-प्रिय प्रत्याशी सर्वसम्मति से घोषित किए हैं'
बंबर ठाकुर ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विचार विमर्श के बाद नगर के सभी वार्डों के लिए अपने सुयोग्य व जन-प्रिय प्रत्याशी सर्वसम्मति से घोषित किए हैं. जिनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर दिन रात प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1 नंबर वार्ड से अल्का , 2 से सोमा देवी , 4 से शालिनी , 5 से शिप्रा गौतम , 6 से अजय कुमार, 7 से मीरा भोगल, 8 से रजनी, 9 से ज्योति, 10 से मजोज पिल्लई और 11 से नवीन वर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया है.
बंबर ठाकुर ने कहा कि पूर्व नगर परिषद के उपाध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप के लिए 3 नंबर वार्ड अभी तक खाली रखा गया है. पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे न जाने किस प्रलोभन व झांसे में आकार भाजपा के प्रत्याशी के रूप में 3 नंबर वार्ड से खड़े हो रहे हैं. उन्होंने उनसे आग्रह किया कि अभी तक भी ब्लॉक कांग्रेस ने उनके लिए इस सीट को खाली रखा है और यदि वे वापिस आना चाहें तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं. उन्होंने कहा कि यदि वे फिर भी ना आए तो वे अपना अन्य प्रत्याशी घोषित कर देंगे.