हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑडिटॉरियम भवन निर्माण को लेकर बिफरी कांग्रेस, बंबर ठाकुर बोले- स्थानांतरित हो सकती है राशि - बंबर ठाकुर की सरकार को चेतावनी

बिलासपुर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी मांग पूरी ना होने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दे डाली.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर

By

Published : Sep 20, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 5:05 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में सदर क्षेत्र के पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को आढे़ हाथों ले कर कई आरोप लगाए.

प्रेसवार्ता में बंबर ठाकुर ने कहा कि कहलूर खेल परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 10 अगस्त 2018 को ऑडिटोरियम भवन का शिलान्यास किया था. जिसके लिए राशि भी सभी स्वीकृत हो गई, लेकिन इस भवन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ-साथ सरकार गंभीरता से काम नहीं कर रही है.

वीडियो

बंबर ठाकुर ने सरकार को चेतावनी दी है कि सात दिनों के भीतर ऑडिटोरियम का काम शुरू नहीं किया गया तो वह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठेंगे. बंबर ठाकुर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि यह राशि मुख्यमंत्री के गृह जिला के किसी विधानसभा क्षेत्र में लगने की तैयारी में हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा किसी कीमत पर होने नहीं देगी.

Last Updated : Sep 20, 2019, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details