बिलासपुर: जिला में लोग ठंडा पानी पीने के लिए मिट्टी के घड़ें खरीद रहे हैं. बिलासपुर में इन दिनों अचानक मिट्टी के घड़ों की बिक्री में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. बाजार में इन दिनो मिट्टी के घड़ों के साथ-साथ मिट्टी के बर्तनों की मांग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.
शहर में इन दिनों में 300 रूपये 1000 रूपये तक मिट्टी के घड़ें बिक रहे हैं. लोग दहीं जमाने और बची हुई सब्जियों को रखने के लिए भी मिट्टी के छोटे-छोटे बर्तनों का उपयोग कर रहे हैं. बिलासपुर के दुकानदारों की माने तो इन दिनों लोगों में मिट्टी के बर्तनों की भारी मांग देखने को मिल रही है.
क्या हैं घड़े का पानी पीने के फायदे
- मिट्टी के घड़े का पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद है. इसका तापमान सामान्य से थोड़ा ही कम होता है जो ठंडक तो देता ही है, पाचन की क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसे पीने से शरीर में टेस्टोस्टेरॉन का स्तर भी बढ़ता है.
- इसमें मिट्टी के गुण भी होते हैं जो पानी की अशुद्धियों को दूर करते हैं और लाभकारी मिनरल्स प्रदान करते हैं. शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त कर हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहती बनाने में यह पानी फायदेमंद होता है.