हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले कराना पड़ा कोविड टेस्ट, इतने लोगों की हुई जांच

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी देवी में प्रशासन ने कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने माता के दरबार में मत्था टेकने आए 124 श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट किया. अच्छी बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. उसके बाद उन्हें मां के दरबार में जाने की अनुमति दी गई.

श्री नैना देवी
श्री नैना देवी

By

Published : Jul 24, 2021, 6:00 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी देवी में दर्शन के लिए जहां मास्क लगाना और (Social Distancing) सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की थी. वहीं, शनिवार को बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट (covid test) कराए गए. सभी के टेस्ट नेगेटिव (negative) आने के बाद ही उन्हें दर्शन की अनुमति मिली.

जानकारी के मुताबिक 124 लोगों के टेस्ट कराए गए. मंदिर न्यास के स्क्रीनिंग सेंटर (screening center) पर कोरोना की जांच की गई. जो भी श्रद्धालु बिना मास्क के दर्शनों के लिए आए उन सभी का टेस्ट किया गया. माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में लोग प्रदेश सहित आसपास के राज्यों से पहुंच रहे हैं. वहीं, पुलिस विभाग शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाने की अपील कर चुका है.

डीएसपी पूर्ण चंद (DSP Poorna Chand) ने शुक्रवार को बताया था कि बिना मास्क (mask) नैना देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का चालान किया जाएगा. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कोविड-19 महामारी के दौरान सावधानियों पर ध्यान दें और सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करें. उन्होंने कहा कि मंदिर जाने के लिए जहां पर मास्क जरूरी है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. इसके अलावा श्रद्धालु वैक्सीन(Vaccine) लगाकर ही माता के दरबार में आएं.

डीएसपी पूर्ण चंद ने यह भी बताया था कि करोना महामारी की रोकथाम के लिए हम सभी को सजग होना बहुत जरूरी है और श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय दुकानदार (shopkeeper) और स्थानीय लोग भी मास्क का पूरा ध्यान रखें और सामाजिक दूरी भी बनाए रखें.

ये भी पढ़ें:मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details