हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस हाईकमान ने रामलाल ठाकुर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली चुनाव में संभालेंगे मोर्चा - Ramlal Thakur in delhi 2020 election

रामलाल ठाकुर 9 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए रामलाल ठाकुर रणनीति बनाकर प्रदेश के विधायकों और पूर्व विधायकों की जिम्मेदारी तय करेंगे.

Ramlal Thakur in delhi 2020 election
कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर

By

Published : Jan 15, 2020, 1:51 PM IST

बिलासपुरः दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हाई कमान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और नैनादेवी से विधायक रामलाल ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधायक रामलाल ठाकुर को दो जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है. रामलाल ठाकुर नौ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए रामलाल ठाकुर रणनीति बनाकर प्रदेश के विधायकों और पूर्व विधायकों की जिम्मेदारी तय करेंगे.

बता दें कि दो जिलों में नौ विधानसभा हल्के शामिल हैं, जिनमें दिल्ली सदर बाजार के पांच और राजौरी गार्डन के चार विधानसभा क्षेत्र मौजूद है. वहीं, कांग्रेस हाईकमान की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी से रामलाल ठाकुर खुश नजर आ रहे हैं.

वीडियो.

रामलाल ठाकुर ने दिल्ली की जनता को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शीला दिक्षित ने 15 साल में दिल्ली की तस्वीर बदल दी थी. दिल्ली के विकास में शीला दीक्षित के योगदान को भूलाया नहीं जासकता है.

ये भी पढ़ेंः CM जयराम ने मकर संक्रांति पर इंजॉय की जेट स्की की सवारी

रामलाल ठाकुर ने काह कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उमीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही नौ विधानसभा क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश के विधायकों व पूर्व विधायकों की जिम्मेदारियां तय कर फील्ड में जाने और रैलियां आयोजित करने की रूपरेखा भी तैयार का जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details